यरुशलम: इजरायली सेना ने कहा है कि वह दक्षिणी गाजा पट्टी में एक नई विभाजन रेखा “मोराग कॉरिडोर” का विस्तार कर रही है और अब तक गाजा पट्टी के लगभग एक तिहाई क्षेत्र को “सुरक्षा क्षेत्र” घोषित कर उसे पूर्ण सैन्य नियंत्रण में ले लिया गया है।
इजरायली सेना द्वारा जारी एक इन्फोग्राफिक वीडियो में यह कॉरिडोर रफ़ा और खान यूनिस के बीच से गुजरता हुआ दिखाया गया है, जिससे रफ़ा को खान यूनिस और केंद्रीय गाजा से काट दिया गया है। वीडियो में दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े शहर खान यूनिस को लगभग पूरी तरह से नष्ट होते हुए दिखाया गया, जहां कुछ ही क्षतिग्रस्त इमारतें बची हैं।
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बयान में कहा, “इस अभियान के तहत सेना ने गाजा में कई प्रमुख क्षेत्रों और मार्गों पर पूर्ण परिचालन नियंत्रण हासिल कर लिया है। अब तक पट्टी के करीब 30 प्रतिशत क्षेत्र को ‘ऑपरेशनल सिक्योरिटी परिमीटर’ घोषित किया जा चुका है।”
मोराग कॉरिडोर के अलावा, इजरायल ने युद्ध के दौरान “नेत्ज़ारिम कॉरिडोर” भी स्थापित किया है, जो गाजा सिटी और उत्तरी गाजा को बाकी हिस्सों से अलग करने वाला एक सैन्य बफर ज़ोन है।
इजरायल ने 2 मार्च से गाजा में सभी मानवीय सहायता की आपूर्ति को रोक दिया है। इसके बाद 18 मार्च को हमास के साथ दो महीने पुराना युद्धविराम समाप्त कर पुनः घातक हवाई और जमीनी हमले शुरू किए।
सेना का कहना है कि 18 मार्च के बाद से अब तक उसने करीब 1,200 लक्ष्यों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें लगभग 350 फाइटर जेट और अन्य विमान शामिल रहे।
गाजा की स्वास्थ्य एजेंसियों के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 1,652 फिलीस्तीनियों की मौत हुई है और 4,391 लोग घायल हुए हैं। अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक मरने वालों की संख्या 51,025 हो गई है जबकि 1,16,432 लोग घायल हो चुके हैं।
गाजा में सभी राहत और आपूर्ति सामग्री की एंट्री पर इजरायल का पूरा नियंत्रण है।
इस बीच, 28 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) इस मुद्दे पर सुनवाई शुरू करेगा कि इजरायल की मानवीय जिम्मेदारियां क्या हैं। दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर ICJ से इस पर सलाह मांगी थी।
इसमें अदालत से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि फिलीस्तीनी नागरिकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इजरायल को कौन से कदम उठाने चाहिए जिससे आवश्यक मानवीय सहायता बिना रुकावट उन तक पहुंच सके।