डेस्क:एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने 17 जनवरी को थिएटर में दस्तक दी है। कंगना की इस फिल्मों को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। इसी वजह से एक नहीं बल्कि कई बार ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट बदली गई है। हालांकि, रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ‘इमरजेंसी’ का रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी काफी अच्छी रही है। एक तरफ जहां ‘इमरजेंसी’ में कंगना जैसी मंझी कलाकार हैं। वहीं, ‘आजाद’ में अमन देवन और राशा थडानी जैसे नए कलाकार हैं। इसी बीच अब कंगना और अजय की फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि कलेक्शन की रेस में कौन आगे निकला।
तीसरे दिन क्या रहा ‘इमरजेंसी’ का हाल
‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। कंगना की ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ से खाता खोला। वहीं, अब इसके दूसरे दिन इसने 3.6 करोड़ कमाए। वहीं अब इसके रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना की फिल्म ने तीसरे दिन 4.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब ‘इमरजेंसी’ ने तीन दिनों में 10.45 करोड़ की कमाई कर ली है।
कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है ‘आजाद’
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘आजाद’ से अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। आजाद’ ने पहले दिन 1.5 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। दूसरे दिन अजय की फिल्म ने 1.3 करोड़ कामए। वहीं, अब तीसरे दिन की रिपोर्ट आ चुकी हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 1.85 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब, तीन दिनों का कुल कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये है।