अगले हफ्ते शेयर बाजार में पांच कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, जिनमें से सबसे चर्चित नाम Swiggy का है। जोमैटो की प्रतिद्वंदी इस फूड डिलीवरी कंपनी का आईपीओ बाजार में हलचल मचाने को तैयार है। आइए जानते हैं इन पांच कंपनियों के आईपीओ के बारे में विस्तार से:
1. Sagility India Limited आईपीओ
यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसका साइज 2106.60 करोड़ रुपये का है। Sagility India का आईपीओ 5 नवंबर को खुलकर 7 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसका प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 500 शेयर का रखा गया है, जिसके लिए निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये निवेश करना होगा।
2. Swiggy आईपीओ
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy का आईपीओ 6 नवंबर 2024 से खुलेगा और 8 नवंबर तक जारी रहेगा। इस आईपीओ का साइज 11,327.43 करोड़ रुपये है। कंपनी ने प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर रखा है और लॉट साइज 38 शेयर है, जिससे निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।
3. ACME Solar Holdings आईपीओ
यह सोलर एनर्जी कंपनी 6 नवंबर को अपना आईपीओ जारी करेगी जो 8 नवंबर तक खुलेगा। आईपीओ का साइज 2900 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 275-289 रुपये रखा गया है। 51 शेयरों का लॉट होने के कारण निवेशकों को कम से कम 14,739 रुपये का दांव लगाना होगा।
4. Niva Bupa Health Insurance आईपीओ
स्वास्थ्य बीमा सेवा देने वाली कंपनी Niva Bupa का आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। आईपीओ का साइज 2200 करोड़ रुपये है, लेकिन कंपनी ने प्राइस बैंड का खुलासा अभी तक नहीं किया है।
5. Neelam Linens and Garments आईपीओ
Neelam Linens का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा और 12 नवंबर तक जारी रहेगा। इस आईपीओ का साइज 13 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 20-24 रुपये रखा गया है। 6000 शेयरों का लॉट होने की वजह से कम से कम 14,000 रुपये निवेश करना होगा।
(महत्वपूर्ण नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है, इसलिए किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)