नई दिल्ली। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इस बार देरी से हुई बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। बर्फबारी वाले इलाके से आने वाली हवा के चलते राजधानी में अभी भी सुबह और शाम की ठंड बनी हुई है। पिछले साल की तुलना में मार्च के दस दिन का अधिकतम तापमान चार डिग्री से कम है।
राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में ही इस बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। फरवरी के दूसरे पखवाड़े के बाद से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल से लेकर उत्तराखंड में तमाम जगहों पर अच्छी बर्फबारी हुई है। मार्च की शुरुआत में भी बर्फबारी देखने को मिली है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। आमतौर पर मार्च में लोग को गर्मी महसूस होती है, लेकिन दिल्ली में अभी सुबह और शाम की ठंड बनी हुई है।
मार्च के पहले दस दिन की तुलना पिछले साल से करें तो पिछले साल 10 में से नौ दिन ऐसे रहे थे, जब अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा था। इस बार अभी तक एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है, जब तापमान 30 डिग्री से ऊपर गया हो।
बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश की आशंका
दिल्ली के मौसम में मंगलवार के बाद एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने के आसार हैं। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी रहेगी।