राजस्थान की रॉयल जगहों में से एक जैसलमेर एक बेहद खूबसूरत शहर है। इस जगह पर घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां के कई होटल्स में आप रॉयल लाइफ को एंजॉय भी कर सकते हैं। अगर आप इस बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर राजा-महाराजाओं का जीवन कैसा होता था, तो आप इस जगह पर जा सकते हैं। वहीं अगर दुबई की डेजर्ट सफारी को देख आपकी आंखों में भी सितारे चमकने लगते हैं लेकिन बजट की वजह से दुबई नहीं जा सकते तो आप जैसलमेर डाएं। क्योंकि यहां के रेगिस्तान आपको कुछ हद तक वही फील दे सकते हैं। जैसलमेर में आप कुछ मजेदार एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। यहां देखिए उन एक्टिविटीज के नाम-
पैरासेलिंग
जैसलमेर में आप पैरा सेलिंग का मजा ले सकते हैं। इस एक्टिविटी को आप फैमिली या फिर फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं। नीले आसमान में इस फन एक्टिविटी को करना बेहद मजेदार होता है। इस उड़ान के दौरान आप कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों को क्लिक कर सकते हैं।
कैमल सफारी
इसका भी अपना ही मजा है। जैसलमेर में इस एक्टिविटी का मजा आसानी से ले सकते हैं। ये एक बेहद मजेदार एक्टिविटी है। फरिवरी महीने में यहां का वार्षिक फेस्टिवल भी होती है। जिसमें ऊंटों की दौड़ होना शामिल है।
क्वाड बाइकिंग
क्वाड बाइकिंग एक मजेदार साहसिक खेल है। जिसका मजा आप भी ले सकते हैं। रेत के टीलों में चार पहियों वाली बाइक की सवारी करना एक इंटरेस्टिंग एक्टिविटी है। जैसलमेर में क्वाड बाइकिंग के लिए कई पैकेज हैं, इन्हें आप अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकते हैं।
बोटिंग
यहां पर आप गडीसल झील में बोटिंग कर सकते हैं। ये एक आर्टिफिशियल झील है। जो हिंदू मंदिरों से घिरी है। पार्टनर के साथ इस बोटिंग का मजा ले सकते हैं। और बोट में बैठ कर मजेदार नजारों को एंजॉय भी कर सकते हैं।