नई दिल्ली:भीषण कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत कब पूरी तरह से फिट होकर मैदान में लौटंगे इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
पंत घुटने और टखने में कई लिगामेंट टीयर (लिगामेंट फटना) के कारण निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे और यह समय दो से छह महीने के बीच हो सकता है जो लिगामेंट टीयर के ग्रेड पर निर्भर करता है।
बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा,’अभी काफी सूजन है जिससे टखने और घुटने का एमआरआइ अभी किया जाना है। एक बार वह यात्रा के लिए फिट हो जाएगा तो वह मुंबई आएगा जहां वह बोर्ड के पैनल में शामिल डाक्टर दिनशा पारदीवाला की निगरानी में होगा।
उनकी अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नई चयन समीति के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर दो विकेटकीपर का चयन करना होगा।
9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल भरत भारत ए के विकेटकीपर उपेंद्र यादव और व्हाइट गेंद क्रिकेट में अपनी धूम मचाने वाले इशान किशन के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।
इन तीन नामों में केएस भरत का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि बीते कुछ दौरों में वह अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। नागपुर टेस्ट में उनका डेब्यू हो सकता है। आपको बता दें कि पंत का टेस्ट करियर शानदार रहा है और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न खेल पाना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पंत के नाम 33 टेस्ट मैच की 55 इनिंग में 43.67 की औसत और 73.61 के स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी बनाए हैं।