डेस्क:इंडिगो (Indigo Airline) के यात्रियों को टेक्निकल ग्लिच की वजह से आज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों एयरपोर्ट पर चेक-इन में ज्यादा समय लग रहा है। एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी रूप से दिक्कतों का सामना कर रही है। इससे इंडिगो की वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है। इंडिगो ने कहा है कि वह जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही है।
इंडिगो ने अपने बयान में ये कहा है
इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम इस समय अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी रूप से प्रणाली व्यवधान का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है। इसके चलते ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है और ‘चेक-इन’ में समय लग सकता है।” इंडिगो ने कहा कि वह सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है।
दो हफ्ते पहले हुई थी ये दिक्कत
दो हफ्ते पहले मुंबई से दोहा तक जाने वाले इंडिगो फ्लाइट में एक व्यक्ति को एयरक्राफ्ट के अंदर टेक्निकल कारणों की वजह से 4 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा था। वहीं, 18 घंटे की देरी से कतर की राजधानी से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थी। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा था कि एयरक्राफ्ट ने कई बार उड़ने का प्रयास करिया लेकिन विभिन्न प्रक्रियाओं में देरी की वजह से अधिक समय लगा था।
वहीं, दोहा-मुबंई एयरक्राफ्ट की घटना से पहले दिल्ली वाराणसी फ्लाइट में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसके लिए इंडिगो ने यात्रियों से असुविधा के माफी मांगी थी।