डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देशभर में ईंधन आपूर्ति को लेकर उठ रही चिंताओं पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि फिलहाल किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। कंपनी ने शुक्रवार, 9 मई को सुबह 5:12 बजे अपने आधिकारिक एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) हैंडल के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि ईंधन और एलपीजी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और सभी सप्लाई लाइनें पूरी तरह से सक्रिय हैं।
इंडियन ऑयल ने लिखा,
“#IndianOil के पास पूरे देश में ईंधन का भरपूर भंडार है। हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। कृपया घबराकर खरीदारी से बचें—हमारे सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी सरलता से उपलब्ध हैं। आप सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें और अनावश्यक भीड़ न करें, ताकि हम आपकी सेवा निर्बाध रूप से जारी रख सकें और सभी के लिए ऊर्जा की सुनिश्चित आपूर्ति बनी रहे।”
इंडियन ऑयल का राष्ट्रहित में संकल्प
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत की अग्रणी ऊर्जा कंपनियों में से एक है, जो पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देती है। मौजूदा हालात में कंपनी का यह वक्तव्य केवल एक औपचारिक घोषणा नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति उसकी जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध का प्रतीक है। उसने न सिर्फ अपनी तैयारियों को स्पष्ट किया है, बल्कि आमजन से संयम और समझदारी की अपील भी की है।
सूचना और सहायता के लिए
- आधिकारिक वेबसाइट: iocl.com
- कस्टमर सर्विस नंबर: 1800 233 3555
- एलपीजी सेवाओं हेतु: Indane LPG Enquiry Portal
इंडियन ऑयल ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए केवल कंपनी के अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें।
क्यों जरूरी था यह आश्वासन?
यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमले किए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। ऐसे हालात में लोगों के बीच ईंधन की संभावित कमी को लेकर आशंका उत्पन्न हो गई थी।
इंडियन ऑयल का यह वक्तव्य न केवल ऐसी चिंताओं को शांत करता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में देश की ऊर्जा जरूरतें सुचारू रूप से पूरी होती रहें। यह कंपनी की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो वह हर संकट की घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़े होकर निभाती आई है।