डेस्क:अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह इस साल का अब तक का आखिरी आईपीओ है। यह इश्यू- इंडो फार्म इक्विपमेंट का है। कंपनी का यह आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 2 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशक 30 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
Investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 50 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कि लिस्टिंग पर यह शेयर करीबन 24% तक का मुनाफा करा सकता है। संभावित लिस्टिंग कीमत 265 रुपये है।
क्या है डिटेल
इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई फंड का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने और कंपनी की एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए करेगी।
आईपीओ के नाम रहा यह साल
बता दें कि इस साल हुंडई मोटर इंडिया से लेकर स्विगी तक के कंपनियों ने आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाए हैं। माना जा रहा है कि अगला साल भी आईपीओ के लिए काफी अच्छा रहेगा। आईपीओ के लिए असाधारण रहा यह साल न केवल आईपीओ लाने वाली कंपनियों के भरोसे को दर्शाता है, बल्कि इससे निवेशकों के विश्वास का भी पता चलता है। निवेशकों ने सूचीबद्धता के दिन लाभ कमाने के अलावा दीर्घावधि के लिए भी कंपनियों की क्षमताओं में भरोसा जताया है। इस सल अकेले दिसंबर में अब तक कम से कम 15 आईपीओ आए हैं। अगले साल जिन कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रस्तावित 12,500 करोड़ रुपये का निर्गम शामिल है। इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ रुपये का निर्गम और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का 9,950 करोड़ रुपये का आईपीओ भी प्रस्तावित है।