फेस्टिव सीजन में महिलाएं अच्छे से तैयार होना पसंद करती हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं को मेकअप करना पसंद नहीं होता लेकिन स्किन सही न होने की वजह से वह मेकअप करती हैं। अगर आपको मेकअप करना पसंद नहीं है या फिर मेकअप के बाद भी चेहरे पर निखार नहीं आता है तो तैयार होने से पहले चेहरे पर यहां बताए गए फेस पैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को लगाने के बाद चेहरा 10 मिनट के अंदर निखर जाएगा। जानिए कैसे बनाएं ये मजेदार फेस पैक-
चुटकियों में निखर जाएगी डल स्किन
इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
1 बड़ा चम्मच ओट्स
2 बड़े चम्मच शहद
कैसे बनाएं ये फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में चावल का आटा और ओट्स मिलाएं। फिर इसमें शहद मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर लगे रहने के बाद अपनी उंगलियों से अपने चेहरे को धीरे से रगड़ने से पहले इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धोएं और थपथपा कर सुखा लें। बाद में चेहरे पर सीरम या फिर लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं।
इस फेस पैक को लगाकर मिलेगा इंस्टेंट ग्लो
चमकती त्वचा के लिए चावल के आटे का फेस पैक सबसे बेस्ट है। चावल का आटा और ओट्स दोनों ही स्किन को साफ करने का काम करते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं। वहीं शहद अपने एंटीसेप्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुणों के साथ ड्राईनेस को दूर करता है और आपकी त्वचा को नमी पहुंचाता है। अगर आपको मेकअप करना पसंद नहीं है तो इस फेस पैक को तैयार होने से पहले लगा लें। इसे लगाने के 10 मिनट बाद ही आपको अपना चेहरा निखरा हुआ दिखाई देने लगेगा।