स्पोर्ट्स डेस्क:मुंबई इंडियंस को IPL 2025 के लगातार दूसरे मैच में हार मिली। एक समय लग रहा था कि मुंबई की टीम इस मैच को निकाल ले जाएगी, क्योंकि 197 रनों के लक्ष्य के जवाब में 10 ओवर में मुंबई इंडियंस ने करीब 100 रन बना लिए थे। इसके बाद कैसे मुंबई की किस्मत बदल गई, उसके पांच कारणों के बारे में जान लीजिए। रोहित शर्मा से लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या तक, मुंबई इंडियंस की हार के जिम्मेदार कई खिलाड़ी हैं।
1. नहीं चले ओपनर
पिछले मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले ओपनर रोहित शर्मा इस मैच में चौथी गेंद पर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार रियान रिकेल्टन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। मुंबई ने 35 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। ये मुंबई की हार का प्रमुख कारण रहा।
2. पांड्या की बैटिंग फुस्स
कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी इस मैच में दमखम नहीं दिखा पाई। 17 गेंदों में महज 11 रन बनाकर वे आउट हो गए। वे मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनका स्ट्राइक रेट भी 70 से कम का रहा।
3. इम्पैक्ट प्लेयर फेल
इस मैच में रोबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया, लेकिन वे इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए। 6 गेंदों में 3 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बन गए। पिछले मैच में भी वे सस्ते में आउट हो गए थे।
4. मुजीब-राजू ने लुटाए रन
मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान ने निराश किया। अहमदाबाद की पिच को स्पिनरों की थोड़ी मददगार माना जाता है, लेकिन मुजीब ने 2 ओवर में 28 रन लुटाए। सत्यनारायण राजू ने 3 ओवर में 40 रन दिए।
5. विग्नेश को नहीं दिया मौका
एमआई की टीम की हार का कारण ये भी रहा कि पिछले मैच के हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर विग्नेश पुथुर इस मैच में प्लेइंग इलेवन में भी नहीं थे। उन्होंने चेन्नई में 3 विकेट निकाले, लेकिन यहां उनका नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था।