फरीदाबा:हिंदूवादी संगठनों की नूंह में अधूरी बृजमंडल यात्रा को पूरा करने की तैयारी जोरों पर हैं। दावा है कि 28 अगस्त को अधूरी बृजमंडल यात्रा को पूरा किया जाएगा। जिले में अभी भी धारा-144 लगी हुई है। हिंदूवादी संगठन जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं । रविवार रात सेक्टर-16 में एक बैठक हुई।
इसमें करीब दस संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। विहिप के प्रवक्ता विनोद बसंल ने कहा कि यात्रा उस क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए आवश्यक है। इसलिए यात्रा में स्थानीय लोगों की भागीदारी रहेगी। आवश्यकता हुई तो स्थानीय लोग ही इस यात्रा की अनुमति ले लेंगे। 28 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है, इसलिए अधूरी यात्रा को सोमवार को ही पूरा किया जाएगा। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि बृजमंडल यात्रा को लेकर किसी भी संगठन ने अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है। 28 अगस्त को यात्रा को लेकर अभी प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है।
8 टीमें दे रहीं दबिश, टेलिकॉम कंपनियों से ली जाएगी मदद
नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की आठ टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए अब टेलीकॉम कंपनी से मदद लेने की योजना बना रही है। पुलिस का मानना है कि इससे हिंसा में शामिल उपद्रवियों का सही आकलन किया जा सकेगा। साथ ही उनकी पहचान के साथ गिरफ्तारी आसान हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के अनुसार नूंह में स्थिति समान्य हो रही है। लोगों को रोजाना सुबह छह बजे से रात के आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।
पुलिस के संग अर्धसैनिक बल की तैनाती
इसके अलावा शहर में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए 1900 पुलिस कर्मी समेत अर्धसैनिक बल व पुलिस की 24 कंपनी तैनात है। इनके द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसर नूंह हिंसा के बाद से अबतक 60 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब तक 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।