इस साल 2023 की शुरुआत ही रविवार से हुई है। 1st जनवरी को अगर आपका घूमने-फिरने का कोई खास प्लान न बन पाया हो, तो अफसोस करने की जरूरत नहीं क्योंकि इस साल ऐसे बहुत से मौके मिलने वाले हैं जिसमें आप अपने दो से चार दिनों की ट्रिप निपटा सकते हैं। जी हां, तो सबसे पहले तो जानते हैं इस साल पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड्स के बारे में और फिर कहां प्लान कर सकते हैं इसके बारे में। जिससे आप समय रहते डेस्टिनेशन से लेकर फ्लाइट, ट्रेन, होटल आदि की बुकिंग करा सकें।
जनवरी में लोहड़ी और मकर संक्राति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। 14 जनवरी का दिन शनिवार है और 15 जनवरी रविवार की छुट्टी होती है, तो आप 13 यानी फ्राइडे नाइट कहीं निकलने का प्लान कर सकते हैं। 13, 14, 15 लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा।
इसके अलावा 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस गुरुवार को है, तो इसे लॉन्ग वीकेंड बनाने के लिए आपको 27 तारीख यानी शुक्रवार को छुट्टी लेनी होगी। तो पूरे चार दिनों की छुट्टी आपको मिल जाएगी। जिसमें आप कई ऐसी जगहों का प्लान कर सकते हैं, जिसके लिए 4 दिनों की छुट्टी चाहिए होती है।
फरवरी के महीने में एक लॉन्ग वीकेंड मिलेगा घूमने के लिए। 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है। तो अगर आप 17 फरवरी शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं, तो इसमें आप 18, 19 शनिवार, रविवार मिल जाएगा। इसमें आप तीन दिन की यात्रा की प्लानिंग बना लें।
होली का पर्व इस बार होली 8 मार्च बुधवार को पड़ रहा है। तो अगर आप अपने शहर से बाहर कहीं जाकर ये पर्व मनाना चाहते हैं, तो ये बहुत ही अच्छा मौका है। इसके लिए 9 और 10 मार्च यानी गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी ले लें। इसके बाद शनिवार, रविवार की छुट्टी रहेगी। मतलब पूरे 5 दिन का लंबा गैप ट्रिप के लिए।
अप्रैल में भी लॉन्ग वीकेंड रहेगा। मंगलवार 4 अप्रैल को महावीर जयंती है और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, इन दोनों के बीच अगर आप 5 और 6 अप्रैल को छुट्टी लेते हैं तो आप 6 दिनों की छुट्टी में केरल जैसे डेस्टिनेशन को कवर कर सकते हैं।
मई के महीने में, बुद्ध पूर्णिमा 5 तारीख को पड़ती है, जो शुक्रवार है, उसके बाद शनिवार और रविवार को पूरे 3 दिनों का छुट्टी मिल जाएगी।
जून में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। जगन्नाथजी की रथ यात्रा 20 जून को शुरू होगी, उस दिन मंगलवार है। अगर आप उससे एक दिन पहले यानी सोमवार को छुट्टी लेते हैं तो 17 और 18 जून यानी शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को 4 दिन का लंबा वीकेंड एंजॉय कर पाएंगे।
इसके अलावा जून में बकरीद पर भी लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। बकरीद 29 जून गुरुवार को आएगी। अगर आप 30 जून शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं तो आपको 1 जुलाई शनिवार और 2 जुलाई रविवार को 4 दिन का वीकेंड मिलेगा।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को है, तो अगर आप 14 अगस्त को छुट्टी लेते हैं, तो आप 12 और 13 अगस्त, शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को चार दिन की छुट्टी के मजे ले सकते हैं।
इसके अलावा 29 अगस्त मंगलवार को ओणम और 30 अगस्त बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व है। 26-30 अगस्त तक आप पांच दिनों की छुट्टी प्लान कर सकते हैं।
2 अक्टूबर गांधी जयंती सोमवार, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 3 दिन की छुट्टी मिलेगी। साथ ही इस महीने 24 अक्टूबर को दशहरा भी है जो मंगलवार को है। अगर आप सोमवार को छुट्टी लेते हैं तो 21-अक्टूबर से 24 तक आप इत्मीनान से रिलैक्सिंग वेकेशन मना सकते हैं।
नवंबर में सबसे ज्यादा तीज-त्योहार होते हैं। इस बार 12 नवंबर को दिवाली है जो रविवार है, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा का दिन है और 14 नवंबर को भाई दूज का त्योहार है, तो 11 नवंबर से 14 नवंबर तक आप अपनी छुट्टी प्लान कर सकते हैं।
साल 2023 में क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है, तो आप 23, 24, 25 शनिवार, रविवार और सोमवार 3 दिन की छुट्टी में घूमने की योजना बना सकते हैं।