मुंबई:जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 1 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में जॉन जर्नलिस्ट पर गुस्सा आ गया। जॉन को उनका सवाल पसंद नहीं आया और बोले कि शायद जर्नलिस्ट अपना दिमाग घर रखकर आ गए हैं। साथ ही कहा कि सवाल सिर्फ उनकी फिल्म ‘अटैक’ पर पूछे जाएं। जर्नलिस्ट ने उनसे फिल्मों में अनरियलिस्टिक ऐक्शन सीक्वेंसेज पर सवाल किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत भी थीं।
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने में कुछ दिन बाकी हैं इस बीच मूवी की कास्ट फिल्म का प्रमोशन कर रही है। एक रीसेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉन अब्राहम मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस बीच एक रिपोर्टर का सवाल उन्हें पसंद नहीं आया। जर्नलिस्ट ने सवाल पूछा, आपकी फिल्मों में ऐक्शन का ओवरडोज होता है। जब तक आप 4-5 लोगों से लड़ रहे हैं तब तक तो ठीक है। लेकिन जब आप 200 लोगों से अकेले लड़ते हैं, बाइक्स फेंकते हैं, हाथ से चॉपर रोक देते हैं तो ज्यादा हो जाता है।
जॉन उस जर्नलिस्ट को बीच में रोककर पूछते हैं, क्या वह अटैक के बारे में बात कर रहे हैं। उन्हें जवाब मिलता है, सत्यमेव जयते। जॉन जवाब देते हैं, आई एम सॉरी मैं तो अटैक की बात कर रहा हूं, अगर आपको इससे प्रॉब्लम है, आई एम रियली सॉरी। जर्नलिस्ट इस पर बोलते हैं, लोग इससे रिलेट नहीं कर पाते। जॉन उनसे बस सॉरी बोलकर अपने को-स्टार्स से बोलते हैं, मुझे लगता है कि वह बहुत फ्रस्ट्रेटेड है।
जॉन से उनकी फिजिकल फिटनेस के बारे में सवाल किया जाता है तो इस पर वह बोलते हैं, फिजिकल फिट से ज्यादा, मैं ऐसे मूर्खतापूर्ण सवालों के जवाब देने के लिए मेंटली फिट होना चाहता हूं। सॉरी सर आप दिमाग छोड़ कर आ गए। मैं आपके लिए माफी मांगता हूं। जॉन जर्नलिस्ट को अंकल कहकर भी बुलाते हैं। अगर आप वही अंकल टाइप घिसे-पिटे सवाल पूछेंगे तो दिक्कत होगी। आपको आज का सवाल पूछना चाहिए। पूछना चाहिए कि अटैक स्पेशल और यूनीक क्यों है।