डेस्क:सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘जाट’ की रिलीज से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाई है। सेंसर बोर्ड ने 22 कट्स लगाए हैं। इतना ही नहीं, कई शब्दों को भी सेंसर किया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ‘भारत’ को भी दूसरे शब्द से रिप्लेस किया है।
कितने मिनट की है फिल्म?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। सर्टिफिकेट देने से पहले सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 सेकंड के सीन को 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ रिप्लेस करवाया जिसकी वजह अब फिल्म 2 घंटे 33 मिनट 31 सेकंड की हो गई है।
इन सीन्स को किया रिप्लेस
- गला काटने वाले दो सीन,
- अंगूठा काटने वाला सीन,
- सिर कटने और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर के गिरने वाला सीन,
- चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति वाला सीन,
- एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव वाला सीन,
- भीड़ के पैरों के नीचे इंडियन करंसी वाला सीन,
- लड़ाई के दौरान किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक के दिखने वाला सीन
इन शब्दों को किया रिप्लेस
- एक सीन में ‘भारत’ को ‘हमारा’ शब्द से रिप्लेस किया
- ‘मादरजात’ शब्द को रिप्लेस किया
- ‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ शब्द से रिप्लेस किया
- अपशब्दों को हटाकर ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मो’ किया
- एक डायलॉग को ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ से बदला गया है.
- महिला पुलिस इंस्पेक्टर और पुरुष इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ वाले सीन का टाइम कम किया।