पटना:बिहार पुलिस मद्यनिषेध इकाई की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। राज्य के बाहर बैठकर बिहार में शराब भेजनेवाले ऐसे ही एक माफिया विपिन कुमार सिंह को रांची से गिरफ्तार किया गया है। मद्यनिषेध इकाई की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। यह राज्य के बाहर से शराब माफियाओं की इस वर्ष 20वीं गिरफ्तारी है।
मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक विपिन कुमार सिंह झारखंड से बिहार में पिछले दो वर्षों से शराब भेज रहा था। बिहार के स्थानीय शराब कारोबारियों के साथ मिलकर उसने तस्करी का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा था। वह बरियातू के बैद्यनाथ रेसिडेंशियल में रहकर इस अवैध धंधे को संचालित कर रहा था। विपिन सिंह के खिलाफ नवगछिया के खरिक थाना क्षेत्र में बीते नवम्बर में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 263/21 दर्ज किया गया। इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर बिहार लाया गया है।
गिरफ्त में आए विपिन सिंह से पूछताछ की जा रही है। मद्यनिषेध इकाई को उम्मीद है कि शराब से जुड़े अन्य कांडों में इसकी संलिप्तता उजागर हो सकती है। इसके पकड़े जाने से झारखंड में चल रहे अवैध शराब सिंडिकेट को बड़ा झटका लगा है। इसका असर बिहार में होनेवाले शराब के सप्लाई चेन पर भी पड़ेगा।
मद्यनिषेध इकाई की दूसरी कार्रवाई असम के गुवाहटी में हुई जहां से भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद हुआ। 23 मार्च को नरपतगंज पुलिस के सहयोग से 5250 किलोग्राम स्प्रीट के साथ ट्रक चालक अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि स्प्रीट की खेप गुवाहटी के पास से लेकर मोतिहारी जा रही थी। उसने असम में उक्त लोडिंग प्वाइंट और इसमें शामिल लोगों की पहचान करवाने की बात भी स्वीकार की। अदालत से रिमांड मिलने के बाद उसे लेकर एक टीम गुवाहाटी के तेलिया गोटानगर में उसके दिखाए ठिकाने पर छापेमारी की। वहां से 31 ड्रम में रखा 4578 किलोग्राम स्प्रीट की बरामदगी की गई।