डेस्क:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि युद्धविराम समझौते के तहत गाजा में बंदूकें खामोश हो गई हैं। बाइडन ने साउथ कैरोलाइना के नॉर्थ चार्ल्सटन में एक चर्च के दौरे के दौरान यह बात कही।युद्धविराम के तहत रिहा किए जा रहे बंधकों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी-अभी एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि तीनों (बंधकों) को रिहा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उन लोगों का स्वास्थ्य ठीक है।’ बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह युद्ध को रुकवा देंगे। वह एक दिन बाद ही राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। इस बीच जो बाइडेन ने खुद की पीठ थपथपा ली है। जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने मई में जो नीति तैयार की थी उसी के तहत यह समझौता हो पाया है और उसी का परिणाम युद्धविराम है।
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को अपने कार्यकाल का अंतिम दिन साउथ कैरोलिना में बिता रहे हैं। बाइडन के लिए यह राज्य विशेष महत्व रखता है, क्योंकि 2020 के डेमोक्रेटिक प्राइमरी में शानदार जीत के बाद उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने का अपना लक्ष्य हासिल किया था। रिपब्लिकन पार्टी के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर बाइडन ने उस राज्य से विदाई लेने की योजना बनाई है, जिसने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडन का नॉर्थ चार्ल्सटन में रॉयल मिशनरी बैपटिस्ट चर्च में प्रार्थना करने और नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत के बारे में अपना संबोधन देने का कार्यक्रम है। उनके साथ उनकी पत्नी एवं देश की निवर्तमान प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि सोमवार को संघीय अवकाश है, जो मारे गए नागरिक अधिकार नेता के सम्मान में है।
उधर गाजा से रिहा किए गए तीनों बंधकों को इजरायली सेना के शिविर में पहुंचा दिया गया है। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद बंधकों को रिहा किया। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। कतर से संचालित मीडिया संस्थान ‘अल जजीरा’ के फुटेज में रिहा किए गए बंधकों को ले जाते हुए देखा गया है। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे। वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे। तीनों के अभी सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।