नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 ( JMSCCE 2022 ) का विज्ञापन जारी कर दिया है। झारखंड में 921 अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसके लिए 30 मई से ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। अभ्यर्थी 29 जून की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे। दो जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क जमा होगा, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए पांच जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा। छह से 10 जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में अपनाम नाम जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।
अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए 50 रूपये और अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपये का शुल्क लगेगा। झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट किया होना आवश्यक होगा। सभी पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2021 से निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए 35, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 37, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के महिला-पुरूष के लिए 40 और अन्य कोटि की महिलाओं के लिए 38 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
इस पदों पर होगी नियुक्ति :-
गार्डन अधीक्षक – 12
वेटेनरी ऑफिसर – 10
सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर – 24
सेनेटरी सुपरवाइजर – 645
राजस्व निरीक्षक – 184
विधि सहायक – 46
उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच की छूट मिलेगी। अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग को दो वर्ष की छूट मिलेगी। अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की तीन वर्ष की छूट मिलेगी।