डेस्क: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 आ रही है और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि इस बार यानी कि चौथे पार्ट को ऋतिक डायरेक्ट करेंगे। अब ऋतिक के पिता राकेश ने बताया कि आखिर क्यों ऋतिक ने इस बड़ी जिम्मेदारी को लेने का फैसला किया है।
क्यों दी ऋतिक को डायरेक्टर बनने की जिम्मेदारी
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राकेश ने कहा, ‘ऋतिक हमेशा आगे रहे हैं काम को लेकर कोई मिल गया फिल्म से ही और उन्होंने कृष की सीरीज में भी काफी चीजें हैंडल की हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि ऋतिक को आगे बढ़ना होगा और कृष को आगे लेकर जाएं। कृष, ऋतिक में समाया हुआ है और उनका नजरिया आज की पीढ़ी का है।’
राकेश ने आगे कहा, ‘मैं इस फ्रेंचाइजी को उनसे ज्यादा क्रिएटिव दिमाग वाले किसी व्यक्ति को नहीं सौंप सकता था। वह हमारे विजन को लाइफ में उतारने के लिए सबसे बेहतर बेस्ट हैं और इसीलिए वह कृष को डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्हें जो भी कोई सुझाव की जरूरत पड़ेगी तो मैं हूं ही। ऋतिक, आदित्य चोपड़ा और मैं, हम सब मिलकर कृष को एक यादगार एक्सपीरियंस बनाने के लिए तैयार हैं।’
राकेश ने आखिर में कहा, ‘ऋतिक फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ डायरेक्ट करेंगे। दोनों चीजों को मैनेज करना आसान नहीं है, लेकिन वह कर लेंगे। ऋतिक 4 साल तक मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं मेरी फिल्मों में।’
अपकमिंग फिल्म
बता दें कि ऋतिक इस फिल्म के अलावा वॉर 2 में भी नजर आने वाले हैं जो पहले पार्ट में भी थे। वॉर 2 में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी भी हैं।