नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर भारत ने कड़ी निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयस्वाल ने इस घटना को “घृणित कृत्य” करार दिया और स्थानीय प्रशासन से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
चिनो हिल्स, लॉस एंजेलिस के मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जयस्वाल ने कहा, “हम कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। हम स्थानीय प्रशासन से अपील करते हैं कि वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”
हिंदू समुदाय की एकजुटता
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “एक और मंदिर अपवित्र किया गया, इस बार कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में। लेकिन हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा। हम कभी भी घृणा को पनपने नहीं देंगे।”
मंदिर के आधिकारिक हैंडल से भी इस घटना की निंदा की गई और शांति की प्रार्थना की गई। पोस्ट में कहा गया, “BAPS लॉस एंजेलिस, अन्य BAPS मंदिरों की तरह, शांति, सद्भाव, समानता, निस्वार्थ सेवा और सार्वभौमिक हिंदू मूल्यों का प्रतीक है। हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और सभी समुदायों के बीच शांति की प्रार्थना करते हैं।”
पहले भी हुए हैं ऐसे हमले
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ महीने पहले कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित BAPS मंदिर को भी निशाना बनाया गया था। सितंबर में मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक ग्रैफिटी लिखी गई थी। इससे पहले, न्यूयॉर्क के मेलविल में भी एक BAPS मंदिर को अपवित्र किया गया था।
भारत ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका से हिंदू मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।