डेस्क:दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच सालों से चला आ रहा लीगल मामला अब खत्म हो गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुद इस बात की जानकारी दी। वहीं, जावेद अख्तर ने भी इस मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंगना ने माफी मांग ली और मैं अपना केस वापिस ले लूंगा और वो अपना केस वापस ले लेंगी। कंगना और जावेद अख्तर के बीच ये मामला साल 2016 में शुरू हुआ था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के बाहर आकर जावेद अख्तर ने कहा कि हम दोनों अपने-अपने केस वापस लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, “इतने सालों के बाद, मामला सुलझ गया है। उन्होंने मुझे हुई सभी असुविधाओं के लिए माफी मांग ली। मैं अपना केस वापस ले लूंगा और वो अपना केस वापस ले लेंगी।”
फिर कंगना ने इस मुद्दे को साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त उठाया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई सितारों के खिलाफ बयान दिया था, इन्हीं में जावेद अख्तर का भी नाम शामिल किया था। उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाकर धमकी दी थी। इस बयान के सामने आने के बाद से जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। इसका जवाब देते हुए कंगना ने साल 2021 में जावेद अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने आरोप लगा था कि जावेद अख्तर उनपर माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं।