डेस्क:कंगना रनौत एक अच्छी एक्टर हैं यह तो सब जानती हैं। वह इसके अलावा डायरेक्टर भी हैं और अब राजनीति में भी शामिल हो चुकी हैं। लेकिन इस बीच भी एक्ट्रेस ने अपना रेस्टोरेंट खोलकर सबको सरप्राइज दे दिया। एक्ट्रेस ने अपने नए रेस्टोरेंट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कंगना का यह काफी पुराना सपना है जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है।
कंगना का पुराना सपना हुआ पूरा
दरअसल, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें से एक पुराने वीडियो में वह कई एक्ट्रेसेस के साथ बैठी होती हैं जिसमें से एक दीपिका पादुकोण भी होती हैं। कंगना कहती हैं कि मैं एक रेस्टोरेंट चाहती हूं जहां वर्ल्ड का सारा वैन्यू होगा। सारी डिश मिलेंगी जो मुझे खाना है। मेरे पास कई शानदार रेसिपी हैं। इस पर दीपिका बोलती हैं कि मैं आपकी पहली कस्टमर होंगी। इसलिए कंगना ने लिखा कि दीपिका तुमने मुझे वादा किया था कि तुम मेरी पहली कस्टमर होगी।
वहीं एक वीडियो में वह बोलती हैं कि मैं कई चीजें करना चाहती हूं, मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी है, मैं डायरेक्ट करना चाहती हूं। मेरी तमन्ना है कि मैं रेस्टोरेंट भी खोलूं। इस वीडियो को शेयर कर कंगना ने लिखा, ‘एक्टिंग, राइटिंग, फिल्ममेकिंग और कुकिंग, लेकिन पॉलिटिक्स आउट ऑफ सेलेबस था। आप लाइफ से ज्यादा स्मार्ट नहीं हो सकते। वो आपसे ज्यादा स्मार्ट है।’
कंगना के इस रेस्टोरेंट को शबाना गुप्ता ने डिजाइन किया है जिन्होंने पहले कंगना का मुंबई और फिर मनाली वाली प्रॉपर्टी डिजाइन की है। यह रेस्टोरेंट 14 फरवरी को शुरू होगा।
क्यों खास है रेस्टोरेंट
यह कैफे काफी बड़ा है जिसे लकड़ी और स्टोन से बनाया है। इसमें आपको फ्रेश एयर मिलेगी जो आपकी बिजी लाइफ से दूर आपको शांति दे। यह काफी कोजी भी है।
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ
कंगना की फिल्मोग्राफी की बात करें तो कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया था। अब कंगना ने आर माधवन के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी अनाउंस नहीं किया है। माधवन और कंगना 10 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं।