डेस्क:संसद परिसर में कथित धक्का-मुक्की कांड को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी तकरार जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने सीधे तौर पर मांग की कि संसद परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग
टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि सारा सच सामने आए। फुटेज से साफ हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत।”
आडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर इस विवाद को जन्म दिया है ताकि आडाणी मामले से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा, “हम शांतिपूर्वक आंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन जा रहे थे, लेकिन भाजपा सांसदों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया। असलियत यह है कि भाजपा और आरएसएस डॉ. बी.आर. आंबेडकर के विचारों और योगदान को मिटाना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का यह कदम आडाणी मुद्दे पर चर्चा को रोकने का प्रयास है। राहुल गांधी ने कहा, “अमेरिका में अडानी के खिलाफ मामला दर्ज है और नरेंद्र मोदी उनके साथ खड़े हैं। भाजपा इस पर चर्चा से बच रही है क्योंकि यह उनके असली चेहरों को उजागर कर देगा।”
आरएसएस और भाजपा हैं आंबेडकर विरोधी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर संविधान विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ने आंबेडकर और उनके विचारों का अपमान किया है। उनका हमेशा से उद्देश्य संविधान के बुनियादी ढांचे को कमजोर करना रहा है। यह सिर्फ एक घटना नहीं है, यह उनकी विचारधारा का हिस्सा है।”
गृह मंत्री से की माफी और इस्तीफे की मांग
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला कर रही है।