डेस्क:मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अगले साल 26 जनवरी से एक साल तक चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ निकालने जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी एक साल तक देश भर के गांव-गांव तक पदयात्रा निकालेगी और इस दौरान अडाणी से लेकर आंबेडकर और चुनाव आयोग से लेकर अन्य मुद्दों पर रार ठानेगी और केंद्र सरकार के कारनामों का पर्दाफाश करेगी।
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “…हमारा मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को ‘संजीवनी’ दी और यह कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। फिर, भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई और अब, 26 जनवरी 2025 को – हम एक साल तक चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू करेंगे।”