नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से अब तक प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम स्पष्ट नहीं किया गया है। हालांकि, गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि 2004 की तरह ही प्रधानमंत्री चेहरे का चुनाव करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, नतीजे 4 जून को घोषित होंगे। फिलहाल, दो चरणों की वोटिंग बाकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमने ऐसा साल 2004 में भी किया था और 10 सालों तक शासन किया था। भले ही कांग्रेस के पास पर्याप्त आंकड़े न हों, लेकिन हमने कार्यकाल पूरा किया है। इस बार भी बहुमत के बाद गठबंधन के हमारे सभी साथी प्रधानमंत्री चेहरे या नेता को लेकर फैसला करेंगे।’
खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने ‘पांच सालों में पांच पीएम’ की बात कही थी। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है, ‘साल 2004 में उन्होंने इसे मुद्दा बनाया था, लेकिन हमने पंजाब से आने वाले डॉक्टर मनमोहन सिंह के रूप में सबसे अच्छा प्रधानमंत्री दिया और देश पर 10 सालों तक शासन किया।’
पीटीआई भाषा के अनुसार, खरगे ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन को मौजूदा लोकसभा चुनाव में बढ़त मिल रही है। उन्होंने कहा, ”हर जगह हम बढ़त बना रहे हैं और वे हार रहे हैं। हमारा गठबंधन निश्चित तौर पर मोदी सरकार को सत्ता में फिर से आने से रोकेगा।” उन्होंने कहा कि लोग मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं और हम लोगों का समर्थन कर रहे हैं।