डेस्क:अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा बार-बार यूएसएड का मुद्दा उठाकर भारत का नाम लिए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। विवाद के बीच कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका से फर्जी खबरें फैलाकर देश को बदनाम कर रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जयशंकर को घेरते हुए कहा कि एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप लगातार देश का अपमान कर रहे हैं, पीएम और विदेश मंत्री इस पर चुप क्यों हैं। कांग्रेस की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को भाजपा की तरफ से खारिज कर दिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, “भाजपा झूठों और अनपढ़ों की बारात है। जिस 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर भाजपाई और समर्थक उछल रहे थे, वो खबर तो फर्जी निकली। वर्ष 2022 में 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर, भारत में ‘मतदान प्रतिशत बढ़ाने’ के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेश के लिए थे।’’
रमेश ने आरोप लगाया, ‘एलन मस्क ने फर्जी दावा किया, ट्रंप को ढाका और दिल्ली के बीच गलतफहमी हुई, अमित मालवीय ने झूठ आगे फैलाया, फिर भाजपा के समर्थकों ने उसे लपक लिया।’
सब फर्जी खबरें हैं- रमेश
रमेश ने लिखा कि जब से ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) ने 16 फरवरी को कहा कि यूएसएड ने ‘भारत में मतदान’ के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान रद्द कर दिया है, तबसे भाजपा कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। लेकिन अब पता चल रहा है कि यह पूरी खबर तो फर्जी है। जब पैसा भारत आया ही नहीं, तो (अनुदान) रद्द कैसे होगा? कांग्रेस नेता ने कहा कि असल में सारा विवाद ‘डीओजीई’ की सूची में दो यूएसएड अनुदान को लेकर है, जिन्हें वाशिंगटन स्थित चुनाव एवं राजनीतिक प्रक्रिया सुदृढ़ीकरण समूह (सीईपीपीएस) के माध्यम से दिया गया था। इसको अमेरिका की तरफ से 48.6 करोड़ डॉलर मिलने थे।