डेस्क:कांग्रेस ने बिहार में इंडिया गठबंधन की विभिन्न कमेटियों के लिए नेताओं का नाम तय कर सूची भेज दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को विभिन्न कमेटियों के लिए नाम की सूची इंडिया गठबंधन बिहार के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को भेजी। सूची की प्रतिलिपि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल को भेजी है।
समन्वय समिति
कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा
मैनिफेस्टो कमेटी
अमिताभ दूबे, करुणा सागर, शिवजतन ठाकुर, अली अनवर अंसारी, जगदीश प्रसाद, पंकज शहताभ और मनजीत आनंद साहू
कैपेन कमेटी
मो. जावेद, मनोज राम, समीर कुमार सिंह, प्रवीण कुशवाहा और कैसर अली
मीडिया कमेटी
अभय दूबे और राजेश राठौड़
सोशल मीडिया कमेटी
मनु जैन, प्रणव व सौरभ कुमार।