डेस्क:कार्तिक आर्यन और फिल्मेकर करण जौहर के बीच साल 2021 में अनबन की खबरें आई थीं। दोनों साथ में फिल्म दोस्ताना 2 में काम करने वाले थे, लेकिन अनबन की वजह से यह फिल्म बनी ही नहीं। हालांकि अब सालों बाद दोनों के बीच का बॉन्ड ठीक हो गया है। अब दोनों साथ में काम भी करने वाले हैं और इस बीच कार्तिक ने दोनों के रिलेशनशिप पर बात की और कहा कि दोनों के बीच लव और हेट बॉन्ड है।
दरअसल, कार्तिक को फोटो दिखाई गई जिसमें करण, कार्तिक के कान खींच रहे हैं तो इस पर एक्टर हंसे और स्क्रीन लाइव को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इसपर क्या बोलूं। मेरा और करण का लव और हेट रिलेशनशिप है। बहुत अच्छी है यह फोटो यही रिप्रेजेंट करती है। ये मोमेंट तब का है जब हम लोगों ने पहली फिल्म जो हमारी होनी थी कभी, वो साइन की थी। मुझे लगता है वह जानते थे कि मैंने फोटो पहले से ले ली थी।’
करण के साथ कोलैब्रेशन पर कार्तिक ने कहा, यह हम दोनों की साथ में पहली फिल्म है और आशा है कि यह फिल्म तो होगी ही। यह फिल्म मैं पूरी तरह करूंगा और वो भी पुरी तरह करेंगे यह फिल्म।
बता दें कि साल 2021 में ऐसी खबरें आई थीं कि दोस्ताना 2 के मेकिंग के दौरान दोनों में अनबन हो गई थी। इसके बाद खबर आई कि कार्तिक को फिल्म से निकाल दिया है। धर्मा प्रोडक्शन ने फिर सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट डाला कि फिल्म बंद हो गई है और नई कास्ट के साथ दोबारा शूट होगी।
फिल्म तू है मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें कार्तिक के साथ लीड रोल में कौन होंगी, इसको लेकर अभी अपडेट नहीं आया है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए कार्तिक ने लिखा था, तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा बॉय पूरी करके ही रहता है।