लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार (Lt General Manoj Kumar Katiyar) को सैन्य अभियान (Military Operations) का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार 1 मई से नया कार्यभार संभालेंगे। नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी से अपनी मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जनरल अफसर को 1986 में राजपूत रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था। अपने 36 साल के करियर में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कई बार कुशल सैन्य प्रशासन का उदारण देते हुए कई चुनौतीपूर्ण मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
कई सफल सैन्य अभियानों का नेतृत्व कर चुके हैं लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार
जरनल अफसर को उनके कुशल नेतृत्व के चलते अति विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा चा चुका है। जनरल अफसर ने जम्मू-कश्मीर के अलावा अरुणाचल प्रदेश के पास लगे (LOC) पर दो बार अपनी कंपनी के साथ कमान संभाली। इसके अलावा जनरल अफसर इन्फ्रैंट्री ब्रिगेड और रिजर्व माउंटेन डिविजन की भी कमान संभाल चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार अमेरिका के नेशनल वॉर कॉलेज से ग्रेजुएट हैं।
इससे पहले सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था जो 1 अप्रैल से कार्यभार संभालने वाले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे वर्तमान सेना प्रमुख एमएस नरवणे की जगह लेंगे जो 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं। खबर है कि एमएस नरवणे को भारत का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) नियुक्त किया जा सकता है। जनरल विपिन रावत के शहीद होने के बाद से देश में दिसंबर से सीडीएस का पद खाली है।