करवाचौथ से पहले हर कोई अपने चेहरे को चमकाने की कोशिश में लग जाता है। अगर आप चेहरे पर घरेलू चीजों को लगाना पसंद करते हैं तो कद्दू से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कद्दू की सब्जी को देखकर अक्सर बच्चे और बड़े नाक मुंह सिकोड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कद्दू आपके चेहरे की रौनक को भी बढ़ा सकता है। इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका फेस पैक किस तरह से बनाया जा सकता है।
कद्दू का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 बड़ा चम्मच कद्दू प्यूरी
1 चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच शहद
कैसे बनाएं ये फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए सभी चीजों को एक मिक्सिंग बाउल में एक साथ मिला लें। गाढ़ी कंसिस्टेंसी में पैक तैयार करें। फिर अपने चेहरे को साफ करें और पैक को समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धोएं। बाद में लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं। इस फेस पैक में कद्दू की प्यूरी बनाने के लिए कद्दू को अच्छे से धोएं और फिर छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे अच्छे से उबाल लें और फिर ब्लेंड करके प्यूरी तैयार कर लें।
इस तरह से भी बना सकते हैं पैक
1 बड़ा चम्मच कद्दू प्यूरी
1 चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा
1 बड़ा चम्मच शहद
कैसे बनाएं
आप कद्दू और अंडे को मिला कर भी फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आप कद्दू को अच्छी तरह मैश कर लें। उसके बाद इसमें एक अंडे का सफेद भाग और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और चिकना पेस्ट तैयार करें। अब साफ चेहरे पर इसे पैक को गर्दन तक लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर रखें। बाद में चेहरे को धो लें। अगर फेस पैक धोने के बाद स्किन ड्राई महसूस हो तो लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं।