डेस्क:आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के सामने हथियार डालने का आरोप लगाया है। इसी के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से पूछा है कि बीजेपी ने उन्हें ऐसा कौन सा पद ऑफर किया है कि उन्होंने दिल्ली को दांव पर लगा दिया।
उन्होंने कहा, राजवी कुमार इस महीने के आखिर में रिटायर हो रहे हैं। पोस्ट रिटारमेंट, उन्हें ऐसा कौन सा पद ऑफर किया गया है कि आप देश को दांव पर लगा दो। गवर्नर या राष्ट्रपति, कौन सा पद हो सकता है। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने BJP के आगे सरेंडर कर दिया है। राजीव कुमार ने रिटायरमेंट के बाद पद के लालच में देश के लोकतंत्र को गिरवी रख दिया है।
केजरीवाल ने आगे कहा, स्वतंत्रता सेनानियों ने जिन जनतंत्र के लिए कुर्बानी दी, अगर आपको उसको दांव पर लगा दो, मेरी नजर में ऐसा कोई पद नहीं है। उन्होंने कहा, मैं हाथ जोड़कर राजीव कुमार से विनती करता हूं कि आप अपनी ड्यूटी कीजिए और पद की लालसा छोड़ दीजिए।
बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगा खूब भड़के केजरीवाल
वहीं अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है।
केजरीवाल ने पूछा, ‘‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है।’’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘आप’ और भाजपा के शासन की तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक तरफ एक पार्टी आम आदमी के 25,000 रुपये प्रति माह बचा रही है और दूसरी तरफ एक पार्टी गुंडागर्दी में लिप्त है।’’