नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औऱ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर ईडी की टीम उनसे कड़े सवाल दाग रही है। चर्चित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम अचानक अऱविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। टीम ने पहले सीएम के घर की तलाशी ली और फिर उनसे पूछताछ भी शुरू की गई। घर के अंदर केजरीवाल से पूछताछ चली और बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए जुटे।
माहौल की गंभीरता को देखते हुए हुए पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लगा दिया है। इसके अलावा पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर RAF की भी तैनाती भी की गई है। पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग भी की है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। सीएम केजरीवाल के घर के कई मीटर पहले से ही बैरिकेडिंग कर दी गई है।
AAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर केजरीवाल के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है। अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर AAP नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, पूर्वी दिल्ली से विधायक और लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी पहुंचे थे। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी वहां पहुंची थी। दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने कहा है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है कि तो पूरी दिल्ली सड़क पर उतरेगी। सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अऱविंद केजरीवाल से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनका फोन जब्त कर लिया गया है। सौरभ भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका भी जता दी है।