नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए कई कहा है कि आज हम ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज हम 15 गारंटी जारी कर रही है जो अगले पांच साल के अदर पूरी की जाएंगी।
रोजगार की गारंटी
केजरीवाल ने कहा, हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए। तो मैंने अपनी पूरी टीम प्लान बना रही है कि कैसे रोजगार दिया जाएगा।
महिला सम्मान योजना
केजरीवाल ने वादा किया कि हर महिला को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद जल्द से जल्द योजना लागू की जाएगी।
संजिवनी योजना
वहीं सभी बुजुर्गों को अच्छे से अच्छा इलाज करवाए जाने का वादा किया गया है और जिसमें खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
पानी के गलत बिल माफ
सरकार बनने के बाद सभी लोगों के गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे
24 घंटे साफ पानी, युमना साफ और सड़को सही करने की गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह तीन गारंटी हमने साल 2020 में भी की थी। मैं स्वीकार कर रहा हूं कि यह तीन काम हम नहीं कर पाए। लेकिन यह तीनों काम मेरा सपना है तो अगले पांच साल में ये तीनों काम हम पूरा करेंगे। हर घर 24 घंटे साफ पानी, युमना साफ और सड़को सही करेंगे।
डॉ आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना
अरविंद केजरीवाल ने कहा डॉ. आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना लागू की जाएगी जिसके तहत दलित समाज के बच्चे के विदेश में पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
छात्रों के लिए गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की तरह कॉलेज और स्कूलों के छात्रों को फ्री बस यात्रा दी जाएगी और मेट्रो के किराए में भी छूट दी जाएगी।