नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। ईडी ने हाई कोर्ट से अपील की है कि तुरंत सुनवाई करते हुए निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी जाए। हाई कोर्ट ईडी की याचिका पर सुनवाई को सहमत हो गई है। कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल को स्पेशल जज न्याय बिंदु ने जमानत दी थी।
जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की हाई कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई करने जा रही है। केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी भी कोर्ट में मौजूद हैं।