डेस्क:केन एंटरप्राइजेज आईपीओ (Ken Enterprises IPO) 5 फरवरी, बुधवार को खुल रहा है। इस आईपीओ का साइज 83.65 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें कंपनी 61.99 लाख नए शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 27 लाख रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ 7 फरवरी तक खुला रहेगा।
1200 शेयरों का एक लॉट
केन एंटरप्राइजेज का प्राइस बैंड 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है, जिससे निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 10 फरवरी को होगा और इसकी लिस्टिंग 12 फरवरी को एनएसई एसएमई पर प्रस्तावित है।
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 40,220.78 लाख रुपये था, जबकि EBITDA 1975.42 लाख रुपये रहा। टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट 892.73 लाख रुपये था।
प्रमोटर्स और टीम
कॉरपोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड को इस आईपीओ का रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर निकुंज हरिप्रसाद और बीना हरिप्रसाद हैं। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.21% से घटकर 49.72% हो जाएगी।
कंपनी की जानकारी
केन एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना 1998 में हुई थी और यह टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी के पास 50,000 स्क्वायर फीट में फैली दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।
ग्रे मार्केट परफॉर्मेंस
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज कंपनी के आईपीओ का प्रीमियम जीरो रुपये पर ट्रेड कर रहा है।