डेस्क:रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘कबाली’ प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर केपी चौधरी का निधन हो गया है। खम्मम जिले के रहने वाले केपी चौधरी का पूरा नाम सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि केपी चौधरी का निधन आत्महत्या करने की वजह से हुआ है। बता दें, केपी चौधरी को ड्रग से संबंधित मामले में साल 2023 में साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस का बयान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि केपी चौधरी पिछले छह से सात महीनों से किराए के फ्लैट में अकेले रह रहे थे। शुरुआती बयानों के अनुसार, आज सुबह जब केपी चौधरी ने अपने दोस्तों का कॉल नहीं उठाया तब उन्होंने फ्लैट के ओनर को कॉल किया। कॉल पर बात करने के बाद जब फ्लैट के ओनर, केपी चौधरी को देखने गए तब उन्होंने केपी चौधरी के शव को फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।”
इन फिल्मों से जुड़ा था केपी चौधरी का नाम
खम्मम जिले के बोनाकल के रहने वाले केपी चौधरी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने पुणे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में बतौर डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस काम किया था। फिर साल 2016 में ‘कबाली’ को प्रोड्यूस कर केपी चौधरी प्रोड्यूसर बने। उन्होंने ‘सरदार गब्बर सिंह’, ‘सीताम्मा वकित्लो सिरिमल्ले चेट्टू’ और ‘कनितन’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी खरीदे थे।