डेस्क:अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो एक और कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह कंपनी लक्ष्य पावरटेक है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 16 अक्टूबर से खुल रहा है और यह 18 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ (Lakshya Powertech IPO) का टोटल साइज 49.91 करोड़ रुपये तक का है। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
अभी से 100 रुपये के फायदे पर कंपनी के शेयर
लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ (Lakshya Powertech IPO) में शेयर का दाम 180 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो लक्ष्य पावरटेक के शेयर 280 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से लिस्टिंग वाले दिन 55 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं।
सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे रिटेल इनवेस्टर्स
लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ की एक लॉट में 800 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ में 144,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज के प्री-पेमेंट या रीपेमेंट, वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।
कंपनी का कारोबार
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड की शुरुआत साल 2012 में हुई। कंपनी की शुरुआत मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज में इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म के रूप में हुई। कंपनी ने जल्द ही गैस फायर्ड पावर प्लांट्स और लॉर्ज पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट्स के लिए फ्रीलांस पावर जेनरेशन कंसल्टेंसी से ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस में अपने बिजनेस को एक्सपैंड किया है। कंपनी 138 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को पूरा कर चुकी है।