डेस्क:आईपीओ मार्केट में ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म किश्त (Kissht) की भी एंट्री होने वाली है। इस कंपनी ने आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है और इस प्रक्रिया के लिए निवेश बैंकरों को नियुक्त किया है। मिंट को सूत्रों ने जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग को काम पर रखा है और चौथे बैंकर को तय किया जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि Kissht द्वारा जून तक नियामक के पास प्री-आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने की संभावना है। इसकी योजना 225 मिलियन डॉलर (₹1,926 करोड़) जुटाने की है।
किश्त भारत में एक लीडिंग डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो क्विक कर्ज प्रोवाइड करता है। ओनेमी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया किश्त फिनटेक इनोवेशन में अग्रणी रहा है। यह प्लेटफॉर्म न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ₹5 लाख तक के पर्सनल और कॉमर्शियल लोन प्रोवाइड करता है। यह प्लेटफॉर्म एंडिया पार्टनर्स, ब्रुनेई इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और सिंगापुर सरकार जैसे प्रमुख निवेशकों द्वारा समर्थित है।
इस कंपनी की स्थापना साल 2015 में की गई। वेबसाइट पर कंपनी का दावा है कि इसके करीब 5 मिलियन ग्राहक हैं। 50 मिलियन से ज्यादा बार ऐप को डाउनलोड किया गया है। वहीं, एक करोड़ से ज्यादा लोन डिस्बर्स किए गए हैं।
इस बीच, लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये फंड जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं। सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 25 करोड़ रुपये के नए शेयर और 72.50 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन हैं। मुंबई स्थित थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड समुद्र, हवा, सड़क और रेल सहित विभिन्न साधनों से परिवहन सेवा प्रदान करती है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।