स्पोर्ट्स डेस्क:भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और अनुभवी विराट कोहली के शतकों की बदौलत पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने तीसरे दिन 12 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली ने कप्तान पैट कमिंस का कैच लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दिग्गज राहुल द्रविड़ के नाम है, उन्होंने 210 कैच लपके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, उन्होंने टेस्ट में 135 कैच लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली पहुंच गए हैं, जिन्होंने 116 कैच लिए हैं। कमिंस का कैच लेते ही उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। महान सचिन तेंदुलकर के नाम 115 कैच हैं। भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 115 कैच लिए थे।
कोहली ने पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरूआती टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाये। उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 30वें शतक के साथ लय में वापसी की। इस 36 साल के खिलाड़ी का यह ऑस्ट्रेलिया में सातवां शतक है। वह महान सचिन तेंदुलकर (छह शतक) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन गये।
टेस्ट मैचों में भारतीय फील्डर्स द्वारा सर्वाधिक कैच
210 – राहुल द्रविड़
135 – वीवीएस लक्ष्मण
116 – विराट कोहली
115 – सचिन तेंदुलकर
108 – सुनील गावस्कर