उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा को जो प्राथमिकता मिलती थी, वह मिलती रहेगी। इस सरकार को केवल 11 महीने बचे हैं। इसके साथ ही सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दिशा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और कई निर्देश दिए।
वहीं इसी दौरान बाल कांग्रेस के गठन बारे में कमलनाथ ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। उन्हें पता होना चाहिए कि हमारी संस्कृति क्या है, हमारा संविधान क्या है और इसके लिए बाल कांग्रेस का गठन बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसी कड़ी में ऑपरेशन लोटस को लेकर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता हमसें संपर्क कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि कोई स्वेक्षा से आना चाहता तो भाजपा में उसका हमेशा स्वागत है। जो साफ छवि के कांग्रेसी होंगे उन पर हम विचार करेंगे। और इसी उठापटक के बीच कांग्रेस भयभीत है। सिंह ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि भाजपाअपनी ओर से ऑपेरशन लोटस नहीं चलाती है।