कन्नौज: शनिवार को भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। इस हादसे में रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे कई मजदूर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के मलबे में दब गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तुरंत ही राहत बचाव कार्य शुरू करा दिया। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। कुछ मजदूरों को रेस्क्यू करके उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर काम चल रहा था। बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद अचानक से बिल्डिंग का लेंटर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में काम कर रहे करीब 10 से 12 मजदूर मलबे में ही दब गए। बिल्डिंग का लेंटर गिरने की खबर मिलने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग गिरने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। राहत बचाव के दौरान अब तक चार मजदूरों का रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाल लिया गया है। बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। घायल सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी मजदूरों को निकालने का काम जारी है।