नई दिल्ली:ठंड ने एंट्री कर ली है और राजधानी दिल्ली पर इसका कहर नजर आने लगा है। स्कूल से लेकर परिवहन तक कई जरूरी काम प्रभावित हो गए हैं। इधर, IMD यानी मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 5 से ज्यादा राज्यों में कोहरे के कहर की संभावनाएं जताई हैं। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान या GRAP 4 की पाबंदियां पहले ही लागू की जा चुकी हैं।
IMD ने सोमवार को बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह घने से बहुत घने कोहरे के आसार हैं। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान भी घना कोहरा छाया रह सकता है। अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में देर रात या अल सुबह घना कोहरा छाने के आसार हैं। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और मेघालय भी सोमवार को कोहरे का सामना करेंगे।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया है। इसके तहत जरूरी सेवाओं, सीएनजी-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य सभी ट्रकों की प्रवेश पर रोक लगाई गई। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, सीएनजी और बीएस VI डीजल गाड़ियों के अलावा दिल्ली के बाहर के अन्य सभी व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा प्राथमिल विद्यालयों के अलावा कक्षा 06 से नौ और ग्यारहवी के स्कूलों को बंद किए जाएंगे। दिल्ली और एनसीआर मे सरकारें ऑनलाइन कक्षाएं चला सकती हैं।
सरकारी और निजी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकते हैं।कार्यालय अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का फैसला ले सकती हैं। सीएक्यूएम के अनुसार बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी और या अन्य पुरानी बीमारियों वाले लोग बाहरी गतिविधियों से बचें और जितना संभव हो घर के अंदर रहें।