भारत में घूमने-फिरने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जिनकी खूबसूरती विदेशी लोकेशन्स से कम नहीं लगती। ऐसी ही एक जगह है कूर्ग (Coorg), कर्नाटक, जिसे “भारत का स्कॉटलैंड” कहा जाता है। यह जगह चारों ओर फैले कॉफी बागानों, हरी-भरी पहाड़ियों और ठंडी हवाओं के लिए मशहूर है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रोमांटिक माहौल की वजह से यह कपल्स के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन मानी जाती है।
बेहतरीन मौसम के लिए फेमस
कूर्ग अपने सुखद और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है। यहां की ताजी और ठंडी हवा उन लोगों के लिए आदर्श है जो मैदानी इलाकों की गर्मी से बचना चाहते हैं। अगर आप बारिश, कोहरे से ढकी पहाड़ियां और हरे-भरे नजारे पसंद करते हैं, तो मानसून के दौरान कूर्ग जाने का सबसे अच्छा समय है।
ऐतिहासिक किले और महलों का घर
कूर्ग में कई प्राचीन किले और महल भी देखने को मिलते हैं। इनमें सबसे प्रसिद्ध मडिकेरी किला (Madikeri Fort) है, जो ग्रेनाइट से बना हुआ है। वर्तमान में यह एक होटल और म्यूजियम के रूप में कार्य करता है और इतिहास प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं झरने
कूर्ग कई खूबसूरत झरनों का घर भी है, जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता को और बढ़ाते हैं। कुछ प्रमुख झरने इस प्रकार हैं:
- अब्बे फॉल्स (Abbey Falls)
- इरुप्पु फॉल्स (Iruppu Falls)
- कारिके फॉल्स (Karike Falls)
- कब्बे फॉल्स (Kabbbe Falls)
- मल्लल्ली फॉल्स (Mallalli Falls)
ये झरने साउथ इंडिया के सबसे बेहतरीन वॉटरफॉल्स में शामिल हैं और वॉटरफॉल रैपलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस हैं। विराजपेट से लगभग 20 किलोमीटर दूर चेलावारा झरना रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
एडवेंचर के शौकीनों के लिए रिवर राफ्टिंग
कूर्ग में रिवर राफ्टिंग भी काफी लोकप्रिय है। यहां की बारापोल नदी (Barapole River) एडवेंचर प्रेमियों के बीच खासा फेमस है। कूर्ग में पोन्या एस्टेट (Ponya Estate) के करीब ऊपरी बारापोल नदी पर कैंपिंग और राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, तो यह परफेक्ट एक्टिविटी हो सकती है।
खूबसूरत नजारों, ऐतिहासिक धरोहरों, एडवेंचर एक्टिविटीज और रोमांटिक माहौल के कारण कूर्ग कपल्स के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है।