डेस्क:राजस्थान के कोचिंग हब के नाम से चर्चित कोटा में एक और स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र की पहचान बिहार निवासी हर्षराज शंकर के रूप में हुई है जो कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र के सुसाइड की सूचना पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। वहीं छात्र के आत्महत्या की जानकारी पुलिस द्वारा छात्र के परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीआई रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली थी जवाहर नगर इलाके में एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है।
छात्र के कमरे की तलाशी ली गई लेकिन फिलहाल कोई नोट छात्र के कमरे से नहीं मिला है। छात्र के साथ पढ़ने वाले दोस्तों से भी उसकी गतिविधी के बारे में जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र किसी को नजर नहीं आया। इसके बाद उसको कमरे में देखा तो वो फंदे से लटका मिला।
बताया जाता है कि शिक्षा नगरी कोटा में पढ़ने आने वाले छात्रों में पनप रहे मानसिक तनाव के चलते सुसाइड जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस साल की बात की जाए तो जनवरी से अब तक कुल 8 छात्रों ने सुसाइड किया है। छात्रों को तनाव से उभारने के लिए जिला प्रशासन भी लगातार अपने प्रयास कर रहे हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी छात्रों में मानसिक तनाव को कम नहीं किया जा सका।
एक दिन पहले ही राजस्थान के जोधपुर में एक 19 साल के नीट स्टूडेंट की किसी कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में मृत पाया गया था। जोधपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान ब्यावर जिले के रास गांव के मूल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि बगल के कमरे में रहने वाले एक स्टूडेंट ने मृतक को मोबाइल पर कॉल किया और जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो दरवाजा खोलने की कोशिश की। उसने पाया कि दरवाजा खुला है और छात्र मृत है।