डेस्क:शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है। शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान सवाई माधोपुर निवासी अंकुश मीणा के रूप में हुई है। जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र की आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं मिली है। आत्महत्या के पीछे अलग-अलग कयास भी लगाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जिनके कोटा पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोटा में नीट और जेईई की तैयारी के लिए लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। बीते कुछ सालों से मानसिक तनाव सहित अन्य कारणों से छात्रों के सुसाइड की घटनाएं सामने आ रही है। साल 2025 के जनवरी माह में ही 6 छात्रों ने सुसाइड किया था। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि यह सभी सुसाइड 24 और 12 घंटे के अंदर हुए हैं। ऐसे में गाइडलाइंस भी इन छात्रों को सुसाइड से नहीं रोक पा रही है। वहीं जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी भी छात्रों को मोटिवेट करने के लिए उनके बीच पहुंचाते हैं और उनकी समस्याओं को भी सुनते हैं। बावजूद इसके छात्रों के सुसाइड की घटनाएं सामने लगातार आ रही है।