स्पोर्ट्स डेस्क:रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने पिछले कुछ अरसे में व्हाइट बॉल क्रिकेट में जबर्दस्त दबदबा दिखाया है। भारत ने पिछले साल जहां टी20 वर्ल्ड कप जीता तो 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रोहित के वनडे से संन्यास की अटकलें लग रही थीं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान ने उनपर विराम लग दिया। रोहित अगले महीने 38 साल के होने वाले हैं। वहीं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी 34 साल के हैं। भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान किसे बनना चाहिए? 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने खुलकर अपनी पसंद बताई है। उन्होंने शुभमन गिल या अक्षर पटेल का नाम नहीं लिया। बल्लेबाज शुभमन भारत की वनडे जबकि ऑलराउंडर अक्षर टी20 टीम के उपकप्तान हैं।
कपिल की ख्वाहिश है कि धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत का अगला वनडे और टी20 कप्तान बनाया जाए। हार्दिक कई मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं। पिछले साल रोहित के टी20 इंटरेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जब सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी की चर्चा शुरू हुई तो 31 वर्षीय हार्दिक रेस में सबसे आगे थे। हालांकि, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सूर्यकुमार की किस्मत चमक उठी। कपिल ने माइ खेल से कहा, “मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या को व्हाइट बॉल कप्तान होना चाहिए। मेरे कप्तान वही हैं। इस पद के कई दावेदार हैं लेकिन पांड्या मेरी पसंद हैं।” पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ”पांड्या अपेक्षाकृत युवा हैं और अगले आईसीसी इवेंट के लिए उनके इर्द-गिर्द टीम तैयार की जा सकती है।”
हार्दिक फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) की कमान संभाल रहे हैं। ऑलराउंडर ने 2022 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कप्तानी करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उनकी कप्तानी में जीटी 2023 में उपविजेता रही। एमआई ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक को फिर से अपना साथ जोड़ा था। उन्होंने 2025 में मुंबई की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया था। हार्दिक ने 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। वह अब तक 11 टेस्ट, 94 वनडे और 114 टी20 इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं। उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह कई बार चोटिल हो चुके हैं। हार्दिक को इंजरी के कारण टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।