डेस्क:करीना कपूर खान की लाइफ में पिछले महीने काफी मुश्किल दिन आए जब सैफ अली खान पर हमला हुआ। अब करीना और सैफ बच्चों के साथ फैमिली टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हालांकि करगीना ने अब एक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं।
क्या लिखा करीना ने
इस पोस्ट में लिखा है, ‘आप कभी नहीं समझ पाएंगे कि शादी क्या है, तलाक, चाइल्डबर्थब, पेरेंटिंग क्या है जब तक कि वो आपके साथ नहीं होता। थियोरिजी और सिचुएशन का अनुमान लगाना रिएलिटी नहीं है। आप सोचते हैं कि आप स्मार्ट हैं सबसे ज्यादा जब तक कि लाइफ आपको नहीं बताती।’ इस पोस्ट को करीना ने दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया है।
बच्चों को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं
कुछ दिनों पहले ही करीना और सैफ ने मीडिया से स्पेशल रिक्वेस्ट की है कि उनके बच्चों की फोटोज ना लें और उन्हें प्राइवेसी दें। उन्होंने सैफ पर हुए हमले के बाद ये फैसला लिया।
सैफ की काम पर वापसी
वैसे हमले के बाद सैफ अब काम में एक्टिव हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म द ज्वैल थीफ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कहा था कि वह सबके सामने खड़े होकर काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस प्रोजेक्ट को दर्शकों को दिखाने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं और यह सभी को काफी पसंद आएगा।
वहीं करीना की बात करें तो वह अब फिल्म दायरा में नजर आने वाली हैं जिसे मेघना गुलजार बना रही हैं। फिल्म में करीना के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं।