हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल आर्ट लड़कियां खूब पसंद करती हैं। करवा चौथ के मौके पर अगर नाखूनों पर आर्ट करना चाहती हैं तो घर में ही कुछ आसान टिप्स की मदद ली जा सकती है। जिससे नेल्स पर परफेक्ट नेल आर्ट बन सके। इसके लिए बस आपके पास दो से चार अलग-अलग कलर की नेलपॉलिश होना जरूरी है। साथ ही ट्रांसपैरेंट नेलपेंट को भी जरूर साथ रखें। ये आपके नेल्स को शाइन देने में मदद करेगी।
शेडेड नेल आर्ट
दो से तीन कलर की मदद से शेडेड नेल्स कलर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए बस अपोजिट और एक दूसरे मैच करते सुंदर कलर की नेलपॉलिश लेनी है। फिर इन्हें किसी फोम के ऊपर बारी-बारी से लगाएं और नाखूनों पर डैब करें। नेल्स पर आसपास दो से तीन कलर लगाने के बाद ऊपर से ट्रांसपैरेंट नेलपेंट का एक कोट लगाएं। इससे नाखूनों में चमक आएगी और कलर अच्छे से नजर आएंगे। नेल्स पर नेलपॉलिश लगाने के पहले भी एक कोट ट्रांसपैरेंट नेलपेंट की लगाने से फिनिशिंग और अच्छे से दिखती है।
जेल नेलपेंट की मदद से ऐसे बनाएं नेल आर्ट
अगर आपके पास जेल नेलपेंट के तीन से चार कलर हैं तो पानी की मदद से बहुत सुंदर नेल आर्ट बन सकती है। इसके लिए किसी छोटे बर्तन में पानी लें। इसमे नेलपॉलिश के अलग-अलग कलर को पानी में टपकाएं। सबसे पहले एक कलर की एक बूंद पानी में गिराएं। पानी में गिरते ही बूंद फैल जाएगी। अब उसके ऊपर दूसरे कलर की नेलपॉलिश की बूंद गिराएं। इसी तरह से कम से कम तीन से चार या पांच बार ऐसा करें और फिर उसमे नाखून को डुबोएं। नाखून के आसपास लगे नेलपॉलिश को रिमूवर से साफ कर दें। बस ऊपर से शाइनी नेलपेंट की एक कोट लगाएं।
हाफ नेल्स में लगाएं कलर
दो कलर की नेलपेंट को हाफ करके नाखूनों पर लगाएं। ये ट्रिक भी काफी आसान है और थोड़ी सी मेहनत से ही लग जाती है।