नई दिल्ली:नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। इस नए वित्त वर्ष में कई कंपनियों के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, कुछ कंपनियों के आईपीओ खुले हुए हैं। इसमें एक कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज है।
Hariom Pipe का आईपीओ 5 अप्रैल 2022 तक खुला रहेगा। कंपनी ने हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज का प्राइस बैंड 144 रुपए से 153 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। लौह और इस्पात उत्पाद निर्माता कंपनी हरिओम पाइप का लक्ष्य 8,500,000 नए इक्विटी शेयर जारी करके 130.05 करोड़ रुपये जुटाना है। बीते 1 अप्रैल तक हरिओम पाइप का आईपीओ 1.88 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
आपको बता दें कि न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। एक लॉट में 98 शेयर शामिल हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को होगा और जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनको रिफंड 11 अप्रैल से शुरू होगा। कंपनी की लिस्टिंग 13 अप्रैल को हो सकती है।