चंडीगढ़। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब और अन्य राज्यों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार किए हैं। इन से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की। सभी आरोपी पहले भी मर्डर और जबरन वसूली की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से 6 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 26 कारतूस, चोरी की कार, मोटरसाइकिल और जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस बरामद हुए हैं।
राजस्थान में करना था मर्डर
स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुमार कुशवाह ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी रितेश नाम के शख्स की 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। राजस्थान से सुखाराम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। पंजाब के अबोहर और सिरसा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। वे राजस्थान में सुनील पहलवान की हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने दो बार रेकी भी की थी।उनके पास से एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी बरामद हुई है। उन्हें आरजू बिश्नोई से निर्देश मिल रहे थे, जो अब स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है लेकिन वह पहले लॉरेंस सिंडिकेट का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जाएगी कि क्या वे किसी तरह से बाबा सिद्दीकी पर हमले से जुड़े हुए हैं या नहीं।
पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी
यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जोकि पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस कार्रवाई से गैंग के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क पंजाब के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी फैला हुआ है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।